यूको बैंक द्वारा एमसीएलआर दर में तथा सावधी जमा दर में कटौती

यूको बैंक की ओर से दिनांक 10.04.2020 से अपने एमसीएलआर ( मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेड लेंडिंग रेट ) दर में विविध कालावधि के लिए 25 आधार प्वाइंट्स की कटौती की गयी है। 1 वर्ष के लिए एमसीएलआर दर जो पहले 8.20% थी , अब संशोधन पश्चात 7.95% प्रतिशत होगी इसीप्रकार ओवरनाइट, एक माह, तीन माह तथा छह माह के लिए संशोधित एमसीएलआर दर क्रमशः 7.35%, 7.50%, 7.60% &7.85% होगी जो कि पिछली दर की तुलना से 25 आधार प्वाइंट्स कम है । परिणामस्वरूप, एमसीएलआर संबद्ध समस्त ऋण अब और सस्ते होंगेबैंक ने अपनी सावधि जमा दर को भी विविध कालावधि के लिए 0.25% से 0.50% तक कम किया है।


Popular posts from this blog

खळबळजनक ! लिफ्टच्या बहाण्याने 45 वर्षीय महिले बलात्कार करून लाखाचे दागिने लुटले, मुंढवा पोलीसांनी केले 24 तासात अटकु

गरजूंना रोज २२०० अन्न पाकिटे पुरविणारे कोरोना योध्ये ठरताहेत पुण्यातील आदर्श

खडकी शिक्षण संस्थेने नव्याने बांधलेल्या ‘स्व.चंद्रकांत मोहनलाल छाजेड सभागृहाचे उद्घाटन 14 मार्च रोजी